हरदोई, 01 अक्टूबर 2025 (यूटीएन)। थाना सुरसा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपी को दबोचने में सफलता पाई। मामला 29 सितम्बर 2025 का है। वादी संदीप पुत्र बुध्दा निवासी ग्राम भीठा पो0 तुरतीपुर थाना सुरसा अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। उसी दौरान सुरसा तिराहे के पास सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल के समीप खड़े लोगों को तेज रफ्तार लोडर (वाहन संख्या – UP30CT 3570) ने गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी।
हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में थाना सुरसा पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 253/25 धारा 105/324(4) बीपीएसएस बनाम चालक लोडर पंजीकृत किया था। गंभीर सड़क हादसे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरदोई ने तत्काल टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कार्रवाई करते हुए थाना सुरसा पुलिस ने आरोपी चालक फुरकान पुत्र मोहम्मद जलील निवासी मोहल्ला सराय मौला कस्बा सांडी थाना सांडी हरदोई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे जेल भेजा जाएगा।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |