Tuesday, October 7, 2025

National

spot_img

झंडेवालान देवी मंदिर:सर्वकष्ट हरने वाली देवी माँ कालरात्रि जी की पूजा – अर्चना

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (यूटीएन)। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन आदि शक्तिपीठ झण्डेवाला  देवी मंदिर में माँ के सातवें स्वरूप – माँ कालरात्रि की पूजा–अर्चना व श्रृंगार विफमधिवित किया गया l माँ का यह स्वरूप अति भयावना है किंतु यह अपने उपासकों को सदैव शुभ फल देने वाला है l दुष्ट, दानव, दैत्य, भूत, प्रेत इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं l प्रात: 4 बजे से रात्रि 12बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, फेसबुक पर किया गया l
निशुल्क मेंहदी, चाय शर्बत और मदर/अमूल डेयरी के स्टाल का भक्त लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
आज मंदिर में विभिन्न भजन कीर्तन मंडलियो द्वारा मां का गुणगान किया गया।
कल अष्टमी होने के कारण अष्टमी जागरण ज्योत प्रचंड रात्रि 9.00 बजे की जाये गी जिस का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब व अन्य चैनलों पर किया जायेगा ।
कल माँ के आठवें स्वरूप “महागौरी’’ की पूजा अर्चना की जायेगी l
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

International

spot_img

झंडेवालान देवी मंदिर:सर्वकष्ट हरने वाली देवी माँ कालरात्रि जी की पूजा – अर्चना

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (यूटीएन)। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन आदि शक्तिपीठ झण्डेवाला  देवी मंदिर में माँ के सातवें स्वरूप – माँ कालरात्रि की पूजा–अर्चना व श्रृंगार विफमधिवित किया गया l माँ का यह स्वरूप अति भयावना है किंतु यह अपने उपासकों को सदैव शुभ फल देने वाला है l दुष्ट, दानव, दैत्य, भूत, प्रेत इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं l प्रात: 4 बजे से रात्रि 12बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, फेसबुक पर किया गया l
निशुल्क मेंहदी, चाय शर्बत और मदर/अमूल डेयरी के स्टाल का भक्त लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
आज मंदिर में विभिन्न भजन कीर्तन मंडलियो द्वारा मां का गुणगान किया गया।
कल अष्टमी होने के कारण अष्टमी जागरण ज्योत प्रचंड रात्रि 9.00 बजे की जाये गी जिस का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब व अन्य चैनलों पर किया जायेगा ।
कल माँ के आठवें स्वरूप “महागौरी’’ की पूजा अर्चना की जायेगी l
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES