नई दिल्ली, 27 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। आज लवकुश रामलीला में श्री राम, लक्ष्मण और सीता जी को वन छोड़ने के उपरान्त सुमंत वापसी से शुरू हुई श्री राम की लीला में आज निषाद राज भेंट, केवट गंगा पार, सुमंत वापसी, कौशल्या महल में दशरथ मरण, भरत का ननिहाल में सपना, मार्ग में शत्रुघ्न का भरत से मिलना, कौशल भरत संवाद, भरत का राम के पास जाना, निषाद राज दरबार, राम भरत वार्तालाप, भरत मिलाप, चरण पादुका तक की लीला का मंचन किया गया।
आज की लीला का आकर्षण भरत मिलाप दृश्य मंचन के समय मंच पर एक साथ 150 से ज्यादा कलाकार उपस्थित हुए।
ऐतिहासिक लाल किला ग्राउंड में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया राम लीला के पांचवें दिन लीला ग्राउंड में पंकज सिंह सांसद एवं जनरल सेक्रेटरी भारतीय जनता पार्टी सहित अनेक वीआईपी प्रभु श्रीराम की लीला का अवलोकन करने आए , वही हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों की नामी एक्ट्रेस,
सिंगर शिखा चौधरी मुंबई से विशेष रूप से आई प्रभु श्री राम की चरण वंदना की और अपनी मधुर वाणी से भजन सुनाए सभी राम भक्तों का मन मोह लिया| मंच पर आमंत्रित सभी अतिथियों का कमेटी की और से जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल ने स्वागत किया और उन्हें लीला का प्रतीक चिन्ह और राम नामी पटका भेंट किया गया। लीला का मंचन और मुंबई फिल्म नगरी के कलाकारों और टीवी के अनुभवी कलाकारों द्वारा किया गया ।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।