Wednesday, October 8, 2025

National

spot_img

धार्मिक लीला कमेटी: शिव पार्वती प्रसंग, रावण कुंभकर्ण तपस्या, रावण – वेदवती संवाद का मंचन हुआ

रामलीला के महासचिव धीरज धर ​​गुप्ता ने बताया कि कि इस साल 102 साल पूरे होने पर इस साल की सभी झलकियों और तैयारियों को साझा किया।

नई दिल्ली, 24 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में दिल्ली की सबसे प्राचीन रामलीला धार्मिक लीला कमेटी द्वारा भव्य रामलीला मंचन की शुरुआत की गई।  शिव पार्वती प्रसंग, विश्वमोहिनी स्वंयवर, नारद मोह, रावण कुंभकर्ण तपस्या, रावण – वेदवती संवाद  मंचन के साथ हुआ। रामलीला के महासचिव धीरज धर ​​गुप्ता ने बताया कि कि इस साल 102 साल पूरे होने पर इस साल की सभी झलकियों और तैयारियों को साझा किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से डी. पी. यादव(पूर्व राज्यसभा सदस्य), महाभारत फेम पुनीत इस्सर(अभिनेता),
शाहबाज़ खानअभिनेता) मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंचन के दौरान की प्रस्तुतियों  शिव पार्वती प्रसंग, विश्वमोहिनी स्वंयवर, नारद मोह, रावण कुंभकर्ण तपस्या, रावण – वेदवती संवाद  ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और रामलीला को भव्य बना दिया।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष रामलीला के मंचन में पारंपरिक प्रसंगों के साथ-साथ तकनीकी प्रयोगों का भी विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि दर्शकों को अधिक आकर्षक और जीवंत अनुभव मिल सके।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

International

spot_img

धार्मिक लीला कमेटी: शिव पार्वती प्रसंग, रावण कुंभकर्ण तपस्या, रावण – वेदवती संवाद का मंचन हुआ

रामलीला के महासचिव धीरज धर ​​गुप्ता ने बताया कि कि इस साल 102 साल पूरे होने पर इस साल की सभी झलकियों और तैयारियों को साझा किया।

नई दिल्ली, 24 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में दिल्ली की सबसे प्राचीन रामलीला धार्मिक लीला कमेटी द्वारा भव्य रामलीला मंचन की शुरुआत की गई।  शिव पार्वती प्रसंग, विश्वमोहिनी स्वंयवर, नारद मोह, रावण कुंभकर्ण तपस्या, रावण – वेदवती संवाद  मंचन के साथ हुआ। रामलीला के महासचिव धीरज धर ​​गुप्ता ने बताया कि कि इस साल 102 साल पूरे होने पर इस साल की सभी झलकियों और तैयारियों को साझा किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से डी. पी. यादव(पूर्व राज्यसभा सदस्य), महाभारत फेम पुनीत इस्सर(अभिनेता),
शाहबाज़ खानअभिनेता) मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंचन के दौरान की प्रस्तुतियों  शिव पार्वती प्रसंग, विश्वमोहिनी स्वंयवर, नारद मोह, रावण कुंभकर्ण तपस्या, रावण – वेदवती संवाद  ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और रामलीला को भव्य बना दिया।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष रामलीला के मंचन में पारंपरिक प्रसंगों के साथ-साथ तकनीकी प्रयोगों का भी विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि दर्शकों को अधिक आकर्षक और जीवंत अनुभव मिल सके।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES