Wednesday, October 8, 2025

National

spot_img

लवकुश रामलीला: सोमनाथ मंदिर में हुई गणेश पूजन से रावण वेदवती संवाद की लीला

महासचिव सुभाष गोयल के अनुसार लीला में ए  आई तकनीक हाईटेक डिजिटल सिस्टम से लीला का मंचन हुआ त देश विदेश के कई टीवी चैनलों पर लीला का लाइव टेलीकास्ट किया गया।

नई दिल्ली, 22 सितम्बर (यूटीएन)। लालकिला ग्राउंड में आज लव कुश रामलीला कमेटी की लीला का मंचन विशेष रूप से बनाए गए सोम नाथ मंदिर के तीन मंजिला एल ई डी लाइटों से चमकते भव्य सेट पर गणेश पूजन की लीला से शुरू हुआ । केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग के चेयरमैन किशोर मकवाना इस अवसर पर विशेष अतिथि रहे, गणेश पूजन के साथ हुई लीला रावण वेदवती संवाद तक की लीला के साथ साथ  तुलसीदास  नाटिका और वाल्मीकि द्वारा लव कुश को रामायण वृत्तांत सुनाने का  मंचन हुआ।
मंचन के पहले ही दिन लीला ग्राउंड शाम से ही भर गया । अर्जुन कुमार के अनुसार कल मंगलवार को रामजन्म ,पुत्र प्राप्ति  यज्ञ, विश्वामित्र के यज्ञ में बाधा डालना ताड़का वध से सुबाहु वध तक की लीला का मंचन होगा । महासचिव सुभाष गोयल के अनुसार लीला में ए  आई तकनीक हाईटेक डिजिटल सिस्टम से लीला का मंचन हुआ त देश विदेश के कई टीवी चैनलों पर लीला का लाइव टेलीकास्ट किया गया।
*पूनम पांडे विवाद पर कल प्रेस कांफ्रेंस*
लवकुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि अभिनेत्री और माडल पूनम पांडे के मंदोदरी के किरदार को निभाने को लेकर जो बेवजह का विवाद चल रहा है कुछ लोग जबरदस्ती इस मुद्दे को तूल देकर माहौल खराब करने में लगे हैं उसको लेकर लवकुश रामलीला कमेटी कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी लोगों को अपना जबाब देगी तथा अपना रुख स्पष्ट करेगी।
*श्री धार्मिक लीला कमेटी ने भी गणेश पूजा के साथ रामलीला मंचन की शुरूआत की*
लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में श्री धार्मिक लीला कमेटी ने गणेश वंदना के साथ रामलीला मंचन का धूमधाम के साथ श्री गणेश किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम एवं दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त अनिल शुक्ला विशेष व संयुक्त आयुक्त मधुप वर्मा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री धार्मिक लीला कमेटी के प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि इस अवसर पर भगवान गणेश की एकदंत कथा का भी मंचन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि गणेश पूजन में कमेटी के तमाम पदाधिकारी और कलाकार शामिल हुए। गणेश पूजन में कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता, सचिव प्रदीप शरण सहित कमेटी के तमाम पदाधिकारी और कलाकार शामिल हुए। इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
*श्रीराम धार्मिक रामलीला में गणेश वंदना एवं नारद मोह की लीला का मंचन हुआ*
कई वर्ष के अंतराल के बाद दक्षिण दिल्ली में अंततः एक बड़ी व्यवस्था के साथ एक रामलीला का मंचन हुआ।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार के द्वारा गणेश पूजन हुआ जिसमे विधायक सतीश उपाध्याय,
शिखा रॉय एवं नीरज बसोया के आलावा लीला कमेटी अध्यक्ष भारत जैन एवं अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए। आज गणेश वंदना एवं नारद मोह की लीला का मंचन हुआ और साथ ही रामलीला में फूड बाजार एवं झूलों का आनंद लिया ।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

International

spot_img

लवकुश रामलीला: सोमनाथ मंदिर में हुई गणेश पूजन से रावण वेदवती संवाद की लीला

महासचिव सुभाष गोयल के अनुसार लीला में ए  आई तकनीक हाईटेक डिजिटल सिस्टम से लीला का मंचन हुआ त देश विदेश के कई टीवी चैनलों पर लीला का लाइव टेलीकास्ट किया गया।

नई दिल्ली, 22 सितम्बर (यूटीएन)। लालकिला ग्राउंड में आज लव कुश रामलीला कमेटी की लीला का मंचन विशेष रूप से बनाए गए सोम नाथ मंदिर के तीन मंजिला एल ई डी लाइटों से चमकते भव्य सेट पर गणेश पूजन की लीला से शुरू हुआ । केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग के चेयरमैन किशोर मकवाना इस अवसर पर विशेष अतिथि रहे, गणेश पूजन के साथ हुई लीला रावण वेदवती संवाद तक की लीला के साथ साथ  तुलसीदास  नाटिका और वाल्मीकि द्वारा लव कुश को रामायण वृत्तांत सुनाने का  मंचन हुआ।
मंचन के पहले ही दिन लीला ग्राउंड शाम से ही भर गया । अर्जुन कुमार के अनुसार कल मंगलवार को रामजन्म ,पुत्र प्राप्ति  यज्ञ, विश्वामित्र के यज्ञ में बाधा डालना ताड़का वध से सुबाहु वध तक की लीला का मंचन होगा । महासचिव सुभाष गोयल के अनुसार लीला में ए  आई तकनीक हाईटेक डिजिटल सिस्टम से लीला का मंचन हुआ त देश विदेश के कई टीवी चैनलों पर लीला का लाइव टेलीकास्ट किया गया।
*पूनम पांडे विवाद पर कल प्रेस कांफ्रेंस*
लवकुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि अभिनेत्री और माडल पूनम पांडे के मंदोदरी के किरदार को निभाने को लेकर जो बेवजह का विवाद चल रहा है कुछ लोग जबरदस्ती इस मुद्दे को तूल देकर माहौल खराब करने में लगे हैं उसको लेकर लवकुश रामलीला कमेटी कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी लोगों को अपना जबाब देगी तथा अपना रुख स्पष्ट करेगी।
*श्री धार्मिक लीला कमेटी ने भी गणेश पूजा के साथ रामलीला मंचन की शुरूआत की*
लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में श्री धार्मिक लीला कमेटी ने गणेश वंदना के साथ रामलीला मंचन का धूमधाम के साथ श्री गणेश किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम एवं दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त अनिल शुक्ला विशेष व संयुक्त आयुक्त मधुप वर्मा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री धार्मिक लीला कमेटी के प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि इस अवसर पर भगवान गणेश की एकदंत कथा का भी मंचन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि गणेश पूजन में कमेटी के तमाम पदाधिकारी और कलाकार शामिल हुए। गणेश पूजन में कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता, सचिव प्रदीप शरण सहित कमेटी के तमाम पदाधिकारी और कलाकार शामिल हुए। इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
*श्रीराम धार्मिक रामलीला में गणेश वंदना एवं नारद मोह की लीला का मंचन हुआ*
कई वर्ष के अंतराल के बाद दक्षिण दिल्ली में अंततः एक बड़ी व्यवस्था के साथ एक रामलीला का मंचन हुआ।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार के द्वारा गणेश पूजन हुआ जिसमे विधायक सतीश उपाध्याय,
शिखा रॉय एवं नीरज बसोया के आलावा लीला कमेटी अध्यक्ष भारत जैन एवं अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए। आज गणेश वंदना एवं नारद मोह की लीला का मंचन हुआ और साथ ही रामलीला में फूड बाजार एवं झूलों का आनंद लिया ।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES