नई दिल्ली, 14 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर मिशन पर असम पहुंचे और रविवार (14 सितंबर) को 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. असम के दरांग में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह भगवान शिव के भक्त हैं और दुश्मनों द्वारा दिया गया सारा जहर सह ले सकते हैं.
*शिव का भक्त हूं, सारा जहर निकाल लेता हूं*
पीएम मोदी ने कहा, “मुझे कितनी भी गालियां दी जाएं, मैं भगवान शिव का भक्त हूं और सारा जहर निकाल लेता हूं. लेकिन किसी और का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता. भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न देने में कांग्रेस ने अपमान किया, यह गलत है. भाजपा की डबल इंजन सरकार असम और उसके लोगों के सपनों को पूरा करने में पूरी निष्ठा से जुटी है.

*कभी संघर्षरत असम अब उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है*
प्रधानमंत्री ने कहा कि 1962 के चीन युद्ध के बाद उत्तरपूर्व के लोगों के घाव अभी भी भरे नहीं हैं. उन्होंने असम के विकास पर जोर देते हुए कहा, “भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकास कर रहा है और असम भी इसमें अग्रणी है. कभी संघर्षरत असम अब 13% की विकास दर के साथ उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है. यह लोगों की मेहनत और भाजपा की डबल इंजन सरकार के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है. पीएम मोदी ने कहा कि मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा. उन्होंने कहा कि इस पवित्र धरती पर आकर उन्हें एक अलग पुण्य अनुभव हो रहा है.
*कांग्रेस पर भूपेन हजारिका के अपमान का आरोप*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर असम के प्रसिद्ध कलाकार भूपेन हजारिका का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत रत्न देने पर तंज कसते हुए कहा था कि “मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है.
*विकास और स्वदेशी पर जोर*
पीएम मोदी ने जनसभा में लोगों से स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की. उन्होंने कहा, “जो भी खरीदोगे, स्वदेशी ही खरीदो. अगर किसी को तोहफा देंगे, तो वह मेड इन इंडिया होना चाहिए, जिसमें भारत की मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए.
*कांग्रेस हमेशा भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़ी होती है*
कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़ी होती है और घुसपैठियों को बचाने का काम करती रही है. पीएम मोदी ने कहा कि अब बीजेपी सरकार मिशन मोड में घुसपैठ को रोकने के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से कहा, “कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब देश आतंकवादी घटनाओं से लहूलुहान था. ऑपरेशन सिंदूर के समय कांग्रेस पाकिस्तान की सेना के साथ खड़ी थी.
पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस के लिए एजेंडा बन जाता है.” प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए योजनाबद्ध तरीके से घुसपैठ करवाई. उन्होंने कहा कि असम की हेमंता बिस्वा सरमा सरकार ने लाखों एकड़ जमीन को घुसपैठियों से मुक्त कराया है.
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।