मथुरा,04 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। गोवर्धन थाना क्षेत्र के महमदपुर परासोली गांव निवासी कपिल शर्मा उर्फ कौशिक, जो लंबे समय से सांस्कृतिक आयोजनों और सरकारी कार्यक्रमों में कृष्ण की भूमिका निभाते आ रहे हैं, ने एक महिला और उसके गिरोह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कपिल शर्मा का कहना है कि करीब तीन साल पहले उनके नृत्य दल में अड़ीग निवासी सोनिया सैनी शामिल हुई थी। वह राधा की भूमिका निभाकर डांस करने लगी और शुरुआती कार्यक्रमों में उसका प्रदर्शन ठीक रहा। परंतु, दो वर्ष पूर्व सिक्किम में हुए एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान, कपिल के अनुसार, सोनिया और उसके साथियों ने षड्यंत्रपूर्वक उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में उक्त वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेलिंग की जाने लगी।
पीड़ित कपिल का आरोप है कि सोनिया सैनी और उसके नए पति सोनू कुरैशी ने मिलकर विभिन्न तिथियों पर लगभग 12 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन उनसे ले लिया। जब उन्होंने और रुपये देने से मना किया, तो उन्हें बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।
कपिल शर्मा ने बताया कि दिनांक 29 अगस्त 2025 की रात लगभग 11:30 बजे सोनिया सैनी ने अपने मोबाइल नंबर 7060823379 से कॉल कर पाँच लाख रुपये की और मांग की। मना करने पर गाली-गलौज की गई और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।
पीड़ित के अनुसार, सोनिया और उसका पति सोनू कुरैशी एक संगठित गिरोह की तरह काम करते हैं। यह गिरोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बहाने कलाकारों को अपने जाल में फंसाकर चौथ वसूली करता है। कपिल का कहना है कि आर्थिक रूप से टूटने के बाद उन्होंने आत्महत्या करने तक का विचार बना लिया था, लेकिन परिवार और साथियों ने उन्हें समझाया। कपिल शर्मा ने अब पुलिस और प्रशासन से शिकायत दर्ज कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मथुरा- संवाददाता, ( बी एल पाण्डेय )।