Sunday, August 31, 2025

National

spot_img

अगले 15 दिन बीजेपी का फोकस प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक बैठकों पर रहेगा

नई दिल्ली, 17 अगस्त  2025  (यूटीएन)। इस हफ्ते संसद के मॉनसून सत्र का सत्रावसान हो जाएगा और अगले 15 दिन बीजेपी का फोकस प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक बैठकों पर रहेगा। यूपी, गुजरात जैसे कुछ राज्यों को छोड़कर ज्यादातर जगह बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का चयन कर लिया है और प्रदेश की टीम भी बनाई जा रही है।
बीजेपी के एक नेता ने कहा कि अब 31 अगस्त तक प्रदेश स्तर पर सभी पोस्ट भरने और प्रदेश स्तर की टीम की बैठकों पर फोकस रहेगा। इन बैठकों में राष्ट्रीय स्तर के अलग अलग सीनियर नेता भी जाएंगे। इन बैठकों में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक के पार्टी कार्यक्रमों पर बात होगी और उसकी रूपरेखा तय की जाएगी। बीजेपी हर साल 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कार्यक्रम करती है, कभी सेवा पखवाड़ा तो कभी स्वच्छता पखवाड़ा मनाती है।
*आत्मनिर्भरता पर किया जा सकता है फोकस*
इस साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो रहे हैं, जिसे लेकर राजनीति हलको में और खासकर विपक्ष में काफी चर्चा है। साथ ही तरह-तरह की कयासबाजी की जा रही है। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से हर बार की तरह किसी थीम पर कार्यक्रमों की शुरूआत की जाएगी। पीएम की स्वतंत्रता दिवस स्पीच में सबसे ज्यादा फोकस आत्मनिर्भरता पर रहा और पार्टी भी इस थीम पर कुछ कार्यक्रम की योजना बना सकती है। 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है। इसके अलावा 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है। पार्टी इस पूरे पीरियड में अलग अलग कार्यक्रम करेगी।
*कई मौकों पर संघ की तारीफ कर चुके हैं पीएम*
पीएम की उम्र और उनके 75 वें जन्मदिन को लेकर विपक्ष की कयासबाजी को हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के कुछ बयानों से भी हवा मिली। हालांकि, पिछले कुछ वक्त में संघ और बीजेपी के समीकरण बदलते दिखे हैं। जहां लोकसभा चुनाव के वक्त लग रहा था कि सबकुछ ठीक नहीं है, वहीं चुनाव नतीजों के बाद संघ की तरफ से आए कई बयानों ने भी इस तरफ इशारा किया। लेकिन पिछले कुछ महीनों में पीएम मोदी संघ हेडक्वॉर्टर नागपुर भी जा चुके हैं और कई मौकों पर संघ की तारीफ कर चुके हैं। प्रदेश अध्यक्षों के चयन में भी संघ की साफ छाप दिखी। पहली बार स्वतंत्रता दिवस स्पीच में भी पीएम मोदी ने संघ के शताब्दी वर्ष का जिक्र करते हुए संघ की तारीफ की।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

International

spot_img

अगले 15 दिन बीजेपी का फोकस प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक बैठकों पर रहेगा

नई दिल्ली, 17 अगस्त  2025  (यूटीएन)। इस हफ्ते संसद के मॉनसून सत्र का सत्रावसान हो जाएगा और अगले 15 दिन बीजेपी का फोकस प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक बैठकों पर रहेगा। यूपी, गुजरात जैसे कुछ राज्यों को छोड़कर ज्यादातर जगह बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का चयन कर लिया है और प्रदेश की टीम भी बनाई जा रही है।
बीजेपी के एक नेता ने कहा कि अब 31 अगस्त तक प्रदेश स्तर पर सभी पोस्ट भरने और प्रदेश स्तर की टीम की बैठकों पर फोकस रहेगा। इन बैठकों में राष्ट्रीय स्तर के अलग अलग सीनियर नेता भी जाएंगे। इन बैठकों में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक के पार्टी कार्यक्रमों पर बात होगी और उसकी रूपरेखा तय की जाएगी। बीजेपी हर साल 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कार्यक्रम करती है, कभी सेवा पखवाड़ा तो कभी स्वच्छता पखवाड़ा मनाती है।
*आत्मनिर्भरता पर किया जा सकता है फोकस*
इस साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो रहे हैं, जिसे लेकर राजनीति हलको में और खासकर विपक्ष में काफी चर्चा है। साथ ही तरह-तरह की कयासबाजी की जा रही है। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से हर बार की तरह किसी थीम पर कार्यक्रमों की शुरूआत की जाएगी। पीएम की स्वतंत्रता दिवस स्पीच में सबसे ज्यादा फोकस आत्मनिर्भरता पर रहा और पार्टी भी इस थीम पर कुछ कार्यक्रम की योजना बना सकती है। 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है। इसके अलावा 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है। पार्टी इस पूरे पीरियड में अलग अलग कार्यक्रम करेगी।
*कई मौकों पर संघ की तारीफ कर चुके हैं पीएम*
पीएम की उम्र और उनके 75 वें जन्मदिन को लेकर विपक्ष की कयासबाजी को हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के कुछ बयानों से भी हवा मिली। हालांकि, पिछले कुछ वक्त में संघ और बीजेपी के समीकरण बदलते दिखे हैं। जहां लोकसभा चुनाव के वक्त लग रहा था कि सबकुछ ठीक नहीं है, वहीं चुनाव नतीजों के बाद संघ की तरफ से आए कई बयानों ने भी इस तरफ इशारा किया। लेकिन पिछले कुछ महीनों में पीएम मोदी संघ हेडक्वॉर्टर नागपुर भी जा चुके हैं और कई मौकों पर संघ की तारीफ कर चुके हैं। प्रदेश अध्यक्षों के चयन में भी संघ की साफ छाप दिखी। पहली बार स्वतंत्रता दिवस स्पीच में भी पीएम मोदी ने संघ के शताब्दी वर्ष का जिक्र करते हुए संघ की तारीफ की।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES