खेकड़ा,15 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे की शिक्षण संस्था कोणार्क विद्यापीठ में स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गुरुवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे विद्यालय प्रांगण देशभक्ति और भक्ति रस से सराबोर दिखाई दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र धामा और सविता धामा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों का रूप धारण कर उनके शौर्य और बलिदान को जीवंत कर दिया। प्रबंधक देवेंद्र धामा ने इस अवसर पर छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों से अवगत कराते हुए कहा कि, आज की पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।
जन्माष्टमी उत्सव के अंतर्गत छात्रों ने भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं। माखन चोर की नटखट अदाओं और गोकुल की लीलाओं से जुड़े नृत्य-नाटकों ने कार्यक्रम को कृष्णमय बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दही हांडी प्रतियोगिता रही, जिसमें छात्रों की टोलियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दर्शकों की तालियां बटोरीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी, उप प्रबंधक अंकित धामा, रामचंद्र शर्मा, नलिनी शर्मा, शक्ति राजदान, सविता शर्मा, शालू जैन सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |