अमींनगर सराय,13 अगस्त 2025 (यूटीएन)। पिलाना प्रखंड के गांव डोला के शिव मंदिर में अखंड भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन। विहिप की युवा इकाई बजरंग ने अखंड भारत का कार्यकम डोला गांव में मनाया। संचालन जिला संयोजक सागर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल वर्मा ने की तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांत बल उपासना प्रमुख हरीश कौशिक रहे।
इस दौरान हरीश जी ने बताया कि भारत अखंड नहीं हे, इसलिए अखंड भारत हो ,बजरंग दल का यही लक्ष्य है। भारत अखंड हो और प्रत्येक युवा बजरंग दल से जुड़े। कहा कि, हमारा भारत अभी पूरा भारत नहीं है । भारत को अखंड भारत बना कर ही दम लेंगे।
कार्यकम में जिला मंत्री नितिन गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष संजय सैन, जिला सुरक्षा प्रमुख विपिन तोमर, जिला सह संयोजक मनोज ठाकुर, जिला सत्संग प्रमुख सुभाष, अमित, मनोज,दीपक, महेश, चंद्रपाल आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |