बागपत,12 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कर-करेत्तर राजस्व कार्यों व सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में राजस्व लक्ष्यों की वसूली तेज करने के निर्देश दिए।कहा कि, बड़े बकायेदारों पर विशेष अभियान चलाकर उनकी चल-अचल संपत्ति और बैंक खातों को सीज़ किया जाए, साथ ही उनके नाम और विवरण सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किए जाएं। एआरटीओ और विद्युत विभाग को भी ऐसे बकायेदारों पर कार्रवाई के निर्देश मिले।
बैठक में बड़ौत स्थित जनता वैदिक कॉलेज में 35 लाख की आरसी के चलते बिजली कनेक्शन काटने का आदेश दिया गया।
किसानों को राहत देते हुए जिलाधिकारी ने हर मंगलवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बागपत, बड़ौत और खेकड़ा तहसीलों में विशेष कैंप लगाकर अंश निर्धारण से जुड़ी समस्याओं का उसी दिन समाधान करने का निर्णय लिया। इससे किसानों को बार-बार तहसील के चक्कर लगाने और विभागों के बीच भटकने की जरूरत नहीं होगी।
धारा 24 की कार्यवाही में संबंधित किसानों को नोटिस देकर तामील सुनिश्चित करने, लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने और आरसीसी डैशबोर्ड का प्रतिदिन अवलोकन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम पंकज वर्मा, सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |