बागपत,12 अगस्त 2025 (यूटीएन)। सिरसाली के ग्राम पंचायत सचिव पर काम ना करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर महिला ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से शिकायत कर सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि, बिनोली क्षेत्र के ग्राम सिरसाली में कुछ समय पूर्व ग्राम प्रधान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से महिला प्रीति तोमर को ग्राम प्रधान के पद पर नियुक्त किया गया था। ग्राम प्रधान प्रीति तोमर का आरोप है, कि ग्राम सचिव उन्हें सहयोग नहीं कर रहा है, बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। इतना ही नहीं, विद्यालय में प्रवेश के लिए इस समय बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, लेकिन इसमें भी ग्राम सचिव लापरवाही कर रहे हैं।
उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम सचिव का स्थानांतरण अन्यत्र करने की मांग की है। अब देखना यह होगा, कि जिला प्रशासन के अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारी के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |