Wednesday, October 8, 2025

National

spot_img

रिश्वत न देने पर जमीन कुर्क करने और अपराधियों को बचाने के आरोपों के चलते भाकियू द्वारा 13 को महापंचायत

बैठक में तय किया गया कि, 13 अगस्त की महापंचायत में थाना और तहसील स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उठाया जाएगा और संबंधित थानाध्यक्षों व तहसीलदार को मौके पर जवाब लिये बुलाया जाएगा।

बागपत,11 अगस्त 2025 (यूटीएन)। भारतीय किसान यूनियन के कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में 13 अगस्त को होने वाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जोरदार चर्चा हुई तथा दोनों की सफलता के लिए आह्वान किया। बैठक में तय किया गया कि, 13 अगस्त की महापंचायत में थाना और तहसील स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उठाया जाएगा और संबंधित थानाध्यक्षों व तहसीलदार को मौके पर जवाब लिये बुलाया जाएगा।

किसान यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया कि, बिचपडी के सुरेंद्र पुत्र रतन सिंह से अमीन ने पचास हजार रुपये रिश्वत मांगी। रकम न देने पर उसकी जमीन कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए गए। दूसरा मामला भाकियू कार्यकर्ता गौरव सिंह बली और बिट्टू बाघू का है, जिनके साथ थाना प्रभारी ने कथित रूप से दुर्व्यवहार किया और एक अपराधी से धमकी दिलवाई। आरोप है कि, शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और न ही मौके पर पहुंची।

भाकियू नेताओं ने कहा कि, इससे साफ है पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। महापंचायत में इन मामलों पर कड़ा रुख अपनाया जाएगा। बैठक में प्रदीप धामा, इंद्रपाल सिंह, नरेन्द्र दांगी, उपेंद्र तोमर, नीरज ढाबा, दीपक शर्मा, धर्मपाल लुहारी, भीम लुहारी, जोगिंदर प्रधान वली, गौरव बली आदि मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

रिश्वत न देने पर जमीन कुर्क करने और अपराधियों को बचाने के आरोपों के चलते भाकियू द्वारा 13 को महापंचायत

बैठक में तय किया गया कि, 13 अगस्त की महापंचायत में थाना और तहसील स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उठाया जाएगा और संबंधित थानाध्यक्षों व तहसीलदार को मौके पर जवाब लिये बुलाया जाएगा।

बागपत,11 अगस्त 2025 (यूटीएन)। भारतीय किसान यूनियन के कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में 13 अगस्त को होने वाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जोरदार चर्चा हुई तथा दोनों की सफलता के लिए आह्वान किया। बैठक में तय किया गया कि, 13 अगस्त की महापंचायत में थाना और तहसील स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उठाया जाएगा और संबंधित थानाध्यक्षों व तहसीलदार को मौके पर जवाब लिये बुलाया जाएगा।

किसान यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया कि, बिचपडी के सुरेंद्र पुत्र रतन सिंह से अमीन ने पचास हजार रुपये रिश्वत मांगी। रकम न देने पर उसकी जमीन कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए गए। दूसरा मामला भाकियू कार्यकर्ता गौरव सिंह बली और बिट्टू बाघू का है, जिनके साथ थाना प्रभारी ने कथित रूप से दुर्व्यवहार किया और एक अपराधी से धमकी दिलवाई। आरोप है कि, शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और न ही मौके पर पहुंची।

भाकियू नेताओं ने कहा कि, इससे साफ है पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। महापंचायत में इन मामलों पर कड़ा रुख अपनाया जाएगा। बैठक में प्रदीप धामा, इंद्रपाल सिंह, नरेन्द्र दांगी, उपेंद्र तोमर, नीरज ढाबा, दीपक शर्मा, धर्मपाल लुहारी, भीम लुहारी, जोगिंदर प्रधान वली, गौरव बली आदि मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES