बागपत,11 अगस्त 2025 (यूटीएन)। महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा , नैतिक मूल्यों का सम्मान और दैनिक घरेलू हिंसा से कानूनी सुरक्षा जैसे मुद्दों पर नवोदय कल्याण समिति ने सांकरोद में सांप सीढ़ी के खेल के साथ -साथ चलाया जागृति अभियान। समिति के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र धामा ने जेण्डर समानता पर भी खुलकर वार्ता करते हुए अबला को सबला का सम्मान दिए जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जहाँ महिलाओं ने सांप सीढ़ी खेल खेलने में बढ चढ कर हिस्सा लिया वहीं नारी के सम्मान की शुरुआत भी अपने अपने घर से करने की बात कही। देवेंद्र धामा ने कहा कि, नारी जब अबला थी, वे दिन अब नहीं रहे। राजनीति, शिक्षा, सुरक्षा, रक्षा, अंतरिक्ष और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी सबला और सशक्त की भूमिका में दिशा निर्देशन भी कर रही हैं। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग कर नारी जागरण को समय की जरूरत बताया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |