खेकड़ा,09 अगस्त 2025 (यूटीएन)। शनिवार को तेज गर्जना और आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने खेकड़ा में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। रक्षाबंधन अवकाश होने के कारण स्कूली बच्चे, शिक्षक और नौकरीपेशा लोग घरों में रहकर बारिश से बच गए, वहीं तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत मिली।
रक्षाबंधन पर बिक्री का इंतजार कर रहे दुकानदारों ने पहले से ही दुकान के बाहर फड़ सजाई थी, लेकिन बारिश के कारण उन्हें अंदर करना पड़ा। बारिश थमने के बाद ही बहनें खरीदारी के लिए बाजार पहुंचीं। रेलवे रोड पर कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को नुकसान हुआ।
किसानों पर बारिश का मिला-जुला असर पड़ा। सब्जी उत्पादकों को खेतों में पानी भरने से नुकसान हुआ, जबकि गन्ना और धान उत्पादकों को इससे लाभ मिला।
*बिजली आपूर्ति ठप्प*
बारिश के दौरान बिजली व्यवस्था भी प्रभावित रही। करीब चार घंटे तक आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |