बागपत,09 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जनपद के छपरौली क्षेत्र के गाँव तिलवाड़ा में प्रिया उपाध्याय ने रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर भाई बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाते हुए, अपनी हथेली पर भाई बहन का चित्र बनाया और अपने भाई युवराज सूर्या उपाध्याय को अपने हाथों से बनाई स्वदेशी राखी बाँधी।
दूसरी ओर प्रसन्न हुए भाई युवराज सूर्या उपाध्याय ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए 24 घंटे ऑक्सीजन देने एवं कार्बन डाइऑक्साइड को सोखने की अधिक क्षमता रखने वाला इन्डोर प्लांट स्केनस पाम का पौधा भेंट किया।इसके साथ ही दोनों भाई बहनों ने रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर बद्री तुलसा के पौधे का रोपण किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |