खेकड़ा, 01 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे के प्रतिष्ठित समाजसेवी और दानवीर सेठ शीतल प्रसाद जैन की 17 वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को जैन इंटर कॉलेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में नगद धनराशि और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व शीतल प्रसाद जैन के चित्र पर पुष्प अर्पण कर और श्रद्धांजलि देकर की गई। वक्ताओं ने उन्हें श्रद्धा से याद करते हुए उनके सामाजिक योगदान और सेवाभावी व्यक्तित्व की सराहना की। स्व शीतल प्रसाद जैन कस्बे के औरंगाबाद मोहल्ला निवासी थे और पार्श्वनाथ डवलपर्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के संस्थापक भी रहे। उन्होंने बड़ागांव स्थित अतिशय क्षेत्र में साधुवृत्ति आश्रम की स्थापना कर समाजसेवा को नई दिशा दी थी। इस अवसर पर हाई स्कूल में नव्या गुप्ता, हर्षित चौहान और मोहम्मद रिहान तथा इंटरमीडिएट में ईशा, उवैश और इकरा को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
भारतीय जैन मिलन के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि स्व शीतल प्रसाद जैन के परिवार ने एक धर्मार्थ एंबुलेंस सेवा शुरू की थी, जिसने अब तक सैकड़ों मरीजों की जान बचाई है। उन्होंने उनके पुत्र प्रदीप जैन, संजीव जैन, डा राजीव जैन की समाजसेवी सोच की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार जैन, पार्श्वनाथ डवलेपर्स के प्रतिनिधि संजीव जैन, प्रधानाचार्य प्रशांत जैन, प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेश जैन, मैनेजर शरद जैन, मुनेन्द्र जैन समेत विद्यालय के शिक्षक, छात्र और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |


