छपरौली,01 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जनपद बागपत में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की संसदीय क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 200 मीटर लंबे तथा 5 लेन वाले सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य युवा खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए कुल ₹ 82.085 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। परियोजना के अंतर्गत प्रथम किश्त ₹49.251 लाख की राशि कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं औद्योगिक निगम लि को दिनांक 24 जनवरी 2025 को अवमुक्त की गई थी। वर्तमान में ट्रैक का बेस कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि मिट्टी भराई, नाली पर आरसीसी कवर एवं सिंथेटिक ट्रैक पर कोटिंग कार्य शेष है।
कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल स्वयं मौके पर पहुंचीं और निर्माणस्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अभियंताओं से निर्माण की गुणवत्ता, समयबद्धता और तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शेष कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए तथा कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि “यह ट्रैक क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल गतिविधियों में नए अवसर खोलेगा। आज के समय में प्रतियोगी खेलों में सफलता के लिए आधुनिक अधोसंरचना अनिवार्य है और यह परियोजना छपरौली क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी।” उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर बड़ौत एसडीएम भावना सिंह, कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता सहित शिक्षा एवं खेल विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |


