बागपत,01 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने जनपद के दाहा ग्राम पंचायत में संचालित रोजी-रोटी प्रेरणा महिला लघु उद्योग पुष्टाहार निर्माण इकाई का औचक निरीक्षण किया। यह इकाई ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान करते हुए क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। इस दौरान जिलाधिकारी ने इकाई की उत्पादन क्षमता, कार्यप्रणाली एवं वितरण व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि यह इकाई वर्तमान में दो शिफ्टों में कार्य कर परीमिक्स पुष्टाहार उत्पादन कर रही है। इकाई में 20 स्थानीय महिलाएं कार्यरत हैं, जो पूरी दक्षता से निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप उत्पादन कर रही हैं। यहां परीमिक्स प्रकार का राशन तैयार किया जाता है, जिसे गर्म पानी में मिलाकर हलवा, बर्फी, लड्डू आदि पोषक व्यंजन के रूप में उपयोग किया जाता है।
यह इकाई अप्रैल 2025 तक छपरौली एवं बिनौली विकास खंडों के आंगनवाड़ी केंद्रों को नियमित रूप से पुष्टाहार की आपूर्ति कर चुकी है, जिससे क्षेत्र के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को संतुलित एवं पोषक आहार प्राप्त हो रहा है। यह प्रयास राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं को सुदृढ़ आधार प्रदान कर रहा है। इकाई में कार्यरत महिलाओं को नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा उत्पादन की गुणवत्ता की निगरानी तय मानकों के अनुसार की जाती है। साथ ही सप्लाई श्रृंखला में पारदर्शिता एवं समयबद्ध वितरण को प्राथमिकता दी जा रही है।
जिलाधिकारी ने इनके प्रयास की सराहना करते हुए निर्देशित किया कि महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रमों में भी इस प्रकार के सफल स्वयं सहायता समूह उद्यमों के स्टाल प्राथमिकता से लगवाए जाएं ताकि अधिकाधिक महिलाएं प्रेरित हो सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बड़ौत भावना सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र मिश्रा एवं डीसी एनआरएलएम राहुल वर्मा उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |


