बालैनी,01 अगस्त 2025 (यूटीएन)। बिजलीघर पर ड्यूटी करने वाले सभी विद्युतकर्मी अब ड्रेस पहनकर ड्यूटी करेंगे। सिंघावली अहीर बिजलीघर के जेई ने सभी विद्युत कर्मियों को ड्रेस सहित सेफ्टी किट का भी वितरण किया।
बिजली विभाग ने अब बिजलीघर पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को ड्रेस पहनकर कार्य करने के लिये कहा है।शुक्रवार को सिंघावली अहीर बिजलीघर के जेई सजंय कुमार ने सभी विद्युतकर्मियों को ड्रेस का वितरण किया और लाइनमैनों को ड्रेस के साथ सेफ्टी किट भी दी गई।
जेई ने बताया कि बहुत बार ऐसा होता था कि, उपभोक्ता बिजलीघर आते हैं, लेकिन उन्हें पता नहींं चलता था कि यहां कौन विद्युतकर्मी काम कर रहा है।
लेकिन अब ड्रेस पहनकर कार्य करने से किसी भी उपभोक्ता को इस परेशानी का सामना करना नहींं पड़ेगा। इस दौरान सतेंद्र मुकेश धर्मवीर सचिन शर्मा नितिन शर्मा दीपक सलमुद्दीन संविदाकर्मी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |


