छपरौली,31 जुलाई 2025 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री व जनपद बागपत के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपरौली का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सेवाओं की समीक्षा करते हुए प्रसव कक्ष, आपातकालीन कक्ष एवं ओपीडी का गहन निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री शाम चार बजे स्वास्थ्य केंद्र छपरौली पहुंचे और वहां भर्ती प्रसूताओं से अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उनके भोजन की व्यवस्था को भी परखा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। प्रभारी मंत्री ने सीएचसी अधीक्षक डॉ कुमार अभिषेक को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई में कोई कोताही न बरती जाए।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ तीरथ लाल, सीडीओ नीरज श्रीवास्तव, एसडीएम भावना सिंह, आरसीएच नोडल डिप्टी सीएमओ डॉ मसूद अनवर, भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, छपरौली नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र खोखर, डॉ अमित खोखर, डा जावेद खान, फिजियो ओमपाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |