Sunday, August 31, 2025

National

spot_img

श्रद्धालुओ ने भगवान् पार्श्वनाथ पर चढ़ाया निर्वाण का लड्डू, बुढाना के संदीप कुमार सुरेंद्र जैन ने लगाई बड़ी बोली

दोघट,31 जुलाई 2025 (यूटीएन)। निरपुड़ा गांव में 23 वां भगवान श्री 1008 पार्श्वनाथ के निर्वाण दिवस, बेंडबाजों के साथ धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ श्रीजी का अभिषेक कर निर्वाण लड्डू चढ़ाया। निरपुड़ा गांव में स्थित जैन स्थानक पर निर्वाण लड्डू महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्वाण लड्डू की सबसे बड़ी बोली संदीप कुमार सुरेंद्र जैन बुढ़ाना ने लगाई। इससे पूर्व छोटे जैन मंदिर से निर्वाण लड्डू चढ़ाने के लिए श्रद्धालु बेंड बाजों के साथ धूमधाम से भजन कीर्तन करते बड़ा जैन मंदिर के बाद जैन स्थानक पर पहुंचे।

जहां सुरेंद्र जैन ने विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ श्रीजी का अभिषेक व निर्वाण लड्डू चढ़वा कर पूजा सम्पन्न कराई। दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन सजंय जैन किरठल ने किया। इस मौके पर प्रवीन जैन, श्रेयांस जैन,अक्षत जैन,सुंदर लाल जैन इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा,सुमेश जैन, रजनीश जैन, विकास जैन, निशांत जैन,संदीप जैन,पुनीत जैन,महेश जैन, सतेन्द्र जैन,बिल्लू पंडित, ममलेश जैन, बिजेंद्र जैन,गौरव जैन,अनुज जैन आदि मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

श्रद्धालुओ ने भगवान् पार्श्वनाथ पर चढ़ाया निर्वाण का लड्डू, बुढाना के संदीप कुमार सुरेंद्र जैन ने लगाई बड़ी बोली

दोघट,31 जुलाई 2025 (यूटीएन)। निरपुड़ा गांव में 23 वां भगवान श्री 1008 पार्श्वनाथ के निर्वाण दिवस, बेंडबाजों के साथ धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ श्रीजी का अभिषेक कर निर्वाण लड्डू चढ़ाया। निरपुड़ा गांव में स्थित जैन स्थानक पर निर्वाण लड्डू महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्वाण लड्डू की सबसे बड़ी बोली संदीप कुमार सुरेंद्र जैन बुढ़ाना ने लगाई। इससे पूर्व छोटे जैन मंदिर से निर्वाण लड्डू चढ़ाने के लिए श्रद्धालु बेंड बाजों के साथ धूमधाम से भजन कीर्तन करते बड़ा जैन मंदिर के बाद जैन स्थानक पर पहुंचे।

जहां सुरेंद्र जैन ने विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ श्रीजी का अभिषेक व निर्वाण लड्डू चढ़वा कर पूजा सम्पन्न कराई। दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन सजंय जैन किरठल ने किया। इस मौके पर प्रवीन जैन, श्रेयांस जैन,अक्षत जैन,सुंदर लाल जैन इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा,सुमेश जैन, रजनीश जैन, विकास जैन, निशांत जैन,संदीप जैन,पुनीत जैन,महेश जैन, सतेन्द्र जैन,बिल्लू पंडित, ममलेश जैन, बिजेंद्र जैन,गौरव जैन,अनुज जैन आदि मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES