खेकड़ा,29 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कस्बे के मोहल्ला अहिरान में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक बिजली के खंभे में दौड़े करंट की चपेट में आकर किसान की दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार हंगामा किया और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला अहिरान निवासी किसान बालू यादव की भैंसें बारिश के दौरान खंभे के पास खड़ी थीं। तभी अचानक खंभे में करंट दौड़ गया और दोनों भैंसें उसकी चपेट में आ गईं। हादसे के बाद मोहल्ले में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में लगे लोहे के बिजली खंभे जर्जर हो चुके हैं और उन पर लगे इंसुलेटर भी खराब हैं। कई बार शिकायत के बावजूद विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की। लोगों ने पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाने और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने एहतियातन पूरे कस्बे की बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जो तीन घंटे से अधिक समय तक ठप रही। इससे आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |