बड़ौत,27 जुलाई 2025 (यूटीएन)। सांसद डॉ राजकुमार सांगवान की मेहनत रंग लाने लगी है,जहां दो दिन पूर्व दिल्ली- बडौत के बीच 3 डीटीसी बसों को चलाने की अनुमति मिल गई है वहीं अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद के अनुरोध पर दिल्ली -सहारनपुर जाने वाली जनता एक्सप्रेस में 4 व हरिद्वार यात्री गाडी में 5 कोच बढ़ाने की अनुमति दी हैं।यात्रियों का मानना है कि इनके बढ़ने से सफर करने में सीट के लिए जूझना नहीं पड़ेगा।
बता दें कि, सांसद की मांगों को स्वीकार करते हुए रेलमंत्री ने दिल्ली से वाया शामली होते हुए सहारनपुर तक चलने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14545/14546 में चार कोच बढ़ाने की मंजूरी दी है।अभी तक इस ट्रेन 12 कोच थे, जो बढ़ाकर 16 किए गए हैं। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर बड़ौत रेलवे स्टेशन पर शाम 6:45 बजे पहुंचती है। इसके अलावा दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 14305/14306 में 5 कोच अतिरिक्त बढ़ाए गए हैं, जबकि अब तक इस ट्रेन में 13 कोच ही थे, जो अब 18 किए गए हैं। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर दोपहर करीब 12 बजे बड़ौत पहुंचती है।
ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ने से इन मार्गों पर यात्रा करने वाले बागपत, खेकड़ा, बड़ौत, बावली, एलम, कांधला, शामली समेत अन्य जगह के लोगों को तो लाभ मिलेगा ही, हाल्ट पर उतरने व चढने में यात्रियों को दिक्कत नहींं होगी,क्योंकि अब तक देखा जाता रहा है कि,भीड के कारण हाल्ट पर चढना व उतरना मुश्किल भरा होता था।