हरदोई,27 जुलाई 2025 (यूटीएन)। भाजपा के नगर उपाध्यक्ष समाजसेवी दुर्गेश पाण्डेय ने भगवान भोले शंकर की पूजा आरती कर कांवरियों को तहरी का प्रसाद वितरण का आयोजन किया। बाबा मंशानाथ बाबा लक्कड़नाथ विशाल कावड़ बाबा मंशानाथ सेवा समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से अनवरत कावर यात्रा कराई जा रही है, जिसमें पिहानी नगर के महिलाएं बच्चे और पुरुष सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। और भक्त भगवान भोलेनाथ की भक्ति में झूमते हुए राज घाट से गंगा जल भर कर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं।
बाबा मंशानाथ बाबा लक्कड़नाथ विशाल कबाड़ यात्रा के सदस्य अजात बाजपेई ने बताया कि उनकी कावर में लगभग 200 सौ काँवरिया चल रहे है। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय यात्रा में सभी भोले भक्त एक दूसरे का सहयोग करते हुए मेहंदी घाट से गोला गोकर्ण तक जाते हैं और रास्ते में जहां भी विश्राम होता है उससे पहले भोले बाबा की आरती होती है फिर भोजन कर विश्राम किया जाता है।
रास्ते में ग्राम हरैया के निकट शारदा नहर के पुल के पास भाजपा के नगर उपाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय ने कांवरियों को भगवान भोले शंकर की पूजा आरती करने के पश्चात कांवरियों को तहरी का प्रसाद वितरण आयोजन कराया। वहीं दूसरी ओर मोहल्ला निवासी सूरज राठौर, राहुल राठौर, अंकित राठौर के द्वारा कांवरियों को बूंदी का प्रसाद एवं बिस्किट वितरण किया गया, और कांवरियों को बिस्कुट और पानी वितरण कर कांवरियों की सेवा की गई।
आयोजन में अखिलेश बाजपेई, अतुल सिंह हिल्लापुर, नन्हे मिश्रा वेला कपुरपुर, अनूप सिंह कुल्ल्ही, गौरव गुप्ता मिश्राना, छोटे मिश्रा, पत्रकार पिंटू मिश्रा, सागर पाण्डेय, वैभव बाजपेई, दामोदर बाजपेई, अभिजीत पाण्डेय, श्याम पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय, रुद्र पाण्डेय, देवा पाण्डेय आदि लोगों ने व्यवस्थाएं देखी। आयोजन में पर चलकर हिस्सा लिया पत्रकार उमाकांत अर्कवंशी, समाजसेवी अभिषेक शुक्ला अनुज, समाजसेवी अखिलेश बाजपेई, अंकुर बाजपेई, आनंद जोशी, मोनू मिश्रा, सूरज राठौर, सत्य नारायण मिश्रा, सदानंद मिश्रा, वीरू जोशी, लकी अवस्थी, अमित बाजपेई, दीपू सिंह, आदेश कुमार दीक्षित, प्रशांत मिश्रा सहित हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |