बागपत, 25 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन “आत्मा” योजनांतर्गत गवर्निंग बोर्ड की बैठक तथा नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (NMNF) के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आत्मा योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषि क्षेत्र की आय बढ़ाने एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रदर्शन, फार्म स्कूल, किसान मेलों एवं तकनीकी सत्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के किसानों तक पहुंचे, यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत जैविक एवं प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राकृतिक खेती को लोकप्रिय बनाने के लिए गांवों में मॉडल क्लस्टर विकसित किए जाएं, ताकि किसान रासायनिक लागत घटाकर मुनाफा बढ़ा सकें और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण, स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद प्राप्त हो सकें।
बैठक में कृषि उपनिदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग अर्चना तिवारी, सहायक परियोजना निदेशक आत्मा, तकनीकी प्रबंधक तथा विभिन्न विकासखंडों से आए कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे। अधिकारियों ने योजनाओं के अंतर्गत अब तक की प्रगति की जानकारी दी और भविष्य की कार्ययोजना साझा की।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |