11 जून को समारोह पूर्वक संपन्न होगी चौ हरिभजन भारद्वाज के थांबा चौधरी बनाए जाने की पगड़ी रस्म
नगर की पट्टी मेहर के सक्रिय समाजसेवी और युवाओं को बुराइयों से दूर रहने का आह्वान कर उनके सतत् उत्थान के लिए कार्यरत हरिभजन भारद्वाज को बांधी जाएगी थाम्बा चौधरी की पगड़ी। ब्राह्मण समाज की देश खाप के चौरासी चौधरी द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक उन्हें यह पगड़ी 11 जून को आयोजित समारोह में बांधी जाएगी।